Header Ads

लाइव वेबकास्टिंग के द्वारा निर्वाचन आयोग करेगा बूथों की निगरानी ..

यही नहीं आम लोग भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर बूथों पर हो रही गतिविधियों को देख सकेंगे. जिससे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका पर विराम लग जाएगा

 - पारदर्शी होगी चुनाव की प्रक्रिया, जरूरत पड़ने पर होगी त्वरित कार्रवाई.

- ओपन टू ऑल होगी वेबसाइट, कोई भी देख सकेगा बूथों पर क्या है स्थिति.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चुनाव में पारदर्शिता लाने एवं संवेदनशील बूथों की निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने खासा तैयारी की है. इसके लिए संवेदनशील बूथों की सूची बनाकर लाइव वेबकास्टिंग के द्वारा बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त निगरानी इन बूथों की निगरानी की जाएगी. यही नहीं आम लोग भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर बूथों पर हो रही गतिविधियों को देख सकेंगे. जिससे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका पर विराम लग जाएगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान ऐसे बूथ जो पूर्व में संवेदनशील रहे हैं अथवा वहां किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका है. उन बूथों की एक सूची बनाई जाएगी जहां की गतिविधि को कैमरों में कैद कर उसकी लाइव वेबकास्टिंग आयोग की वेबसाइट पर की जाएगी जिसके द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त उन बूथों की निगरानी कर सकेंगे कथा कही भी किसी प्रकार की गड़बड़ी देखे जाने पर तुरंत उस पर कार्रवाई की जा सकेगी  खास बात यह भी है कि वेबकास्टिंग ओपन टू ऑल होगी जिससे आम लोग भी वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.

श्री कुमार ने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट हर संवेदनशील बूथ पर लैपटॉप तथा इंटरनेट की सेवा के साथ लगाए जाएंगे. जिनको वेबकास्टिंग के नोडल पदाधिकारी सूचना विज्ञान पदाधिकारी अजीत कुमार के द्वारा बुधवार को समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के दौरान जिला आईटी मैनेजर, जिले के सभी आईटी असिस्टेंट एवं बीएसएनएल के कर्मी मौजूद रहे. प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया के वेबकास्टिंग के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत नहीं आए.











No comments