Header Ads

एक ही जमीन की दोबारा रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार ..

बावजूद इसके उन्होंने पुराने दस्तावेजों का सहारा लेकर जमीन की दोबारा रजिस्ट्री कर दी. दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि मामले में अंचल तथा निबंधन कार्यालय के लोगों की भी मिलीभगत है जिससे कि इस तरह की घटना को आसानी से अंजाम दिया गया.

- पूर्व में ही बेची गई जमीन की करवा दी थी फिर से रजिस्ट्री.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओड़ी गाँव का है मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव में दूसरे की जमीन को किसी और को बेच देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी मोहन तिवारी नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उन्होंने इसी वर्ष जनवरी माह में पूर्व में ही बेची जा चुकी तकरीबन 2 कट्ठे की जमीन को पुनः बेच दिया गया है. जबकि, यह जमीन पूर्व में ही किसी और के स्वामित्व में थी. मामले को लेकर थाने में कांड संख्या 107/19 दर्ज कराया गया था. जिसमें जांचोपरांत यह पाया गया कि मामला सत्य है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को जेल भेज दिया गया. 

बताया जा रहा है कि जिस जमीन को बेचने के आरोप में मोहन को गिरफ्तार किया गया है. वह उनकी पैतृक जमीन थी जिसे वह पूर्व में किसी और को बेच चुके थे. फिर बाद में उस व्यक्ति द्वारा भी यह जमीन बेची जा चुकी थी. बावजूद इसके उन्होंने पुराने दस्तावेजों का सहारा लेकर जमीन की दोबारा रजिस्ट्री कर दी. दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि मामले में अंचल तथा निबंधन कार्यालय के लोगों की भी मिलीभगत है जिससे कि इस तरह की घटना को आसानी से अंजाम दिया गया.









No comments