Header Ads

रामरेखा घाट पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, सहायता को तैनात है 200 पुलिसकर्मी ..

इन जवानों को स्थानीय रेलवे स्टेशन, ज्योति चौक, नगर थाना चौक, रामरेखाघाट मोड़, रामरेखाघाट के अलावा शहर के सिडिकेट चौक और गोलंबर समेत ब्रह्मपुर मार्ग पर तैनात किया गया है. जिससे कांवरियों को किसी किस्म की परेशानी होने पर उन्हें तुरत मदद पहुंचाई जा सके

- बक्सर से गंगाजल लेकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर को रवाना हुए श्रद्धालु.

- कांवरियों की सेवा के लिए पुलिस है तत्पर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पहली सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण के लिए  जल लेने हेतु  जिले के  दूरदराज के इलाकों तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तथा देश के अन्य भागों से  बक्सर के गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को पहुंचा. श्रद्धालुओं ने उत्तरायणी गंगा में स्नान करने के पश्चात गंगा जल लेकर ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जलार्पण के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान  रामरेखा घाट हर-हर महादेव तथा जय-जय शिव शंभू व बोल बम के नारों से गूंजता रहा. रामरेखा घाट के समीप ऐसा नजारा प्रगट हो रहा था. मानो पूरा घाट केवल भगवा रंग से रंग गया हो. नर-नारी तथा छोटे-छोटे बच्चे भी बोल-बम का जयकारा लगाते हुए कांधे पर कांवर अथवा पिट्ठू बैग में गंगा जल लेकर गंगा घाट से बाबा नगरी के लिए प्रस्थान कर रहे थे. कांवरियों की सेवा के लिए जहां पुलिस प्रशासन तत्पर है वह है गंगा घाटों पर गोताखोरों की भी लगाया गया है, ताकि आपात स्थिति में कांवरियों की मदद की जा सके. इसके अतिरिक्त गंगा घाटों की भी बैरिकेडिंग की गई है. 


कांवरियों की मदद के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिस कर्मी:

दरअसल, हर साल सावन के प्रत्येक सोमवारी पर बक्सर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रम्हपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के लिए पवित्र गंगा जल लेकर पैदल रवाना होते हैं. लोगों की आस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी इसके प्रति सजग रहता है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को बक्सर से कांवर लेकर रवाना होने वाले कांवरियों की मदद के लिए दो सौ पुलिस के जवानों को जिला मुख्यालय के विभिन्न भागों में तैनात किया गया है. सावन आने के साथ ही बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने वालों का उमंग देखते बनता है. इसको लेकर उत्तरायणी गंगा के तट पर बसे बक्सर से प्रत्येक सोमवारी पर आस्था के केंद्र बिदु बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ समेत विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु बक्सर गंगा स्नान कर कांवर में जल भर कर रवाना होते हैं. इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ ही कांवरियों की सेवा भावना के साथ बक्सर पुलिस की ओर से दो सौ जवानों को शहर के विभिन्न भागों समेत ब्रह्मपुर धाम मार्ग पर तैनात किया गया है. इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि उनके यहां से दो सौ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जिनमें 50 महिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं. इस संदर्भ में महिला पुलिस बलों को विशेष रूप से महिला कांवरियों को किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं हो इसकी देखभाल करने को कहा गया है. इन जवानों को स्थानीय रेलवे स्टेशन, ज्योति चौक, नगर थाना चौक, रामरेखाघाट मोड़, रामरेखाघाट के अलावा शहर के सिडिकेट चौक और गोलंबर समेत ब्रह्मपुर मार्ग पर तैनात किया गया है. जिससे कांवरियों को किसी किस्म की परेशानी होने पर उन्हें तुरत मदद पहुंचाई जा सके. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के अन्य थानाक्षेत्रों में भी वहां मौजूद शिवालयों पर जानेवाले शिव भक्तों की देखरेख और सुरक्षा के प्रति सजग रहने का पुलिस को निर्देश मिला है.









No comments