Header Ads

ट्रेन की गेट पर खड़े होकर यात्रा पड़ी महंगी, खंभे से टकराया युवक, गंभीर हालत में रेफर ..

गंभीर अवस्था में घायल को बक्सर रेल पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि, रेल यात्री डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस दिल्ली से बक्सर आ रहा था, तभी गहमर स्टेशन के पास यह हादसा हो गया. 
घायल को अस्पताल ले जाते लोग

- गहमर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा.
- जनसाधारण एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था युवक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ट्रेन के गेट पर खड़े होकर झांकना एक यात्री को उस वक्त महंगा पड़ गया जब वह पटरियों के पास लगे खंभे से टकरा गया.  गंभीर अवस्था में घायल को बक्सर रेल पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि, रेल यात्री डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस दिल्ली से बक्सर आ रहा था, तभी गहमर स्टेशन के पास यह हादसा हो गया. पास में खड़े यात्रियों ने उसे किसी तरह ट्रेन से गिरने से बचा लिया. रेल यात्री की पहचान कैमूर जिले के कुछिला थाना अंतर्गत कोटा गांव निवासी  प्रमोद कुमार के रूप में की गई. जो दिल्ली से बक्सर आ रहा था. 


 घटना के बाद इसकी सूचना  अन्य यात्रियों ने पूर्व मध्य रेलवे कंट्रोल को दी. सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने युवक को  इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहाँ उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.














No comments