Header Ads

पशु बाजार की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ ..

बाद में जब पुलिस ने छानबीन की तो पिकअप बिल्कुल खाली दिखाई दी. हालांकि, पिकअप से तेज दुर्गंध आ रही थी. जिससे कि यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि, पिकअप में शराब भरी हुई है. बाद में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पिकअप के अंदर बने तहखाने से 28 सौ विदेशी शराब बरामद हुई. 


- पशु मेला में खपाने के लिए लाए लाई गई थी एक पिकअप शराब.
- पिकअप के तहखाने से बरामद हुई भारी मात्रा में विदेशी शराब

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराब बंदी के बाद भी शराब तस्करी अनवरत जारी है. अवैध कारोबारी तस्करी के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाकर नियमित रूप से इस तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, पुलिस में ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने पशु बाजार की आड़ में शराब तस्करी की एक कोशिश को नाकाम किया है. शनिवार की रात तकरीबन 10 बजे एक पिक अप के तहखाने में छुपा कर रखी गई 28 सौ बोतल विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है. हालांकि, इस दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.जिसके बाद पुलिस तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि, उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर एक पिकअप बक्सर की तरफ आ रही है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने चेक पोस्ट के समीप जांच तेज कर दी. 

चौसा पशु मेले के पास वाहन छोड़ भागा तस्कर:

इसी दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. चालक भागने लगा जिसका पीछा करते हुए पुलिस चौसा पशु मेला तक पहुंच गई. पशु मेला के समीप चालक ने वाहन को खड़ा कर दिया और लॉक कर भाग निकला. बाद में जब पुलिस ने छानबीन की तो पिकअप बिल्कुल खाली दिखाई दी. हालांकि, पिकअप से तेज दुर्गंध आ रही थी. जिससे कि यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि, पिकअप में शराब भरी हुई है. बाद में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पिकअप के अंदर बने तहखाने से 28 सौ विदेशी शराब बरामद हुई. 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह वाहन चौसा में पशु मेले में पशुओं को ढोने का कार्य करती है. माना जा रहा है कि, मेले के बहाने  शराब का यह धंधा काफी समय से जारी था. पशु बाजार के बहाने उत्तर प्रदेश से शराब की खेप चौसा मेले में लाई जाती है. उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि, इस संदर्भ में बरामद वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.



















No comments