Header Ads

नए थानेदार के आते ही बंद हो गई पतली गली ..

ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया है. वहीं, 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी साफ-सफाई कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि, थाने की साथ-सज्जा के साथ-साथ उसे पब्लिक फ्रेंडली एहसास प्रदान करने वाला बनाया जाएगा.

- सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा दिया जा रहा नया रूप
- साफ-सफाई, रंग-रोगन के साथ-साथ पब्लिक फ्रेंडली एहसास दिलाने की हो रही तैयारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा नगर थाने की कमान संभालने के बाद से थाने को नया रूप रंग देने की कोशिश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि थाने की साफ-सफाई  के लिए पुलिस अधीक्षक से भी शाबाशी  पाने वाले  रंजीत कुमार बक्सर में भी  थाने की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कुछ समय पूर्व नगर के थाना अध्यक्ष रह चुके अविनाश कुमार के द्वारा बनाए गए दूसरे द्वार को बंद कर दिया गया. अब नगर थाने में आने-जाने के लिए केवल एक द्वार का ही प्रयोग किया जा सकता है. 

इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह जरूरी था कि, आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर निगरानी रखी जा सके. ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया है. वहीं, 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी साफ-सफाई कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि, थाने की साथ-सज्जा के साथ-साथ उसे पब्लिक फ्रेंडली एहसास प्रदान करने वाला बनाया जाएगा.

आगंतुक कक्ष के संचालन की भी जगी उम्मीद:

नए थानेदार रंजीत कुमार के तेवर को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि, आने वाले समय में डीजीपी के निर्देश पर बनाए जाने वाले आगंतुक कक्ष का भी संचालन थाने में होने लगेगा.


















No comments