Header Ads

नियमों को ताक पर रखकर वर्षों से चल रहा दुकानों के आवंटन का खेल ..

जबकि, पूर्व में दुकानों के आवंटन के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद बोली लगाकर दुकानों की नीलामी की जाती थी लेकिन, धीरे-धीरे यह परंपरा खत्म हो गई और गुपचुप तरीके से नगर परिषद की जमीन तथा दुकानों के आवंटन का खेल शुरू हो गया.

- 1 वर्ष के भीतर ही हुआ है दर्जनों दुकानों का आवंटन
- लाखों रुपए का हुआ है गोलमाल, प्रक्रियाओं का भी नहीं हुआ अनुपालन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद के द्वारा परिषद की जमीन पर दुकानों के आवंटन में बड़ा गोलमाल करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि, परिषद के अधिकारियों तथा कुछ सफेदपोशों की मिलीभगत से दुकानों के आवंटन के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से अपने चहेतों लोगों को दुकानों के आवंटन का खेल बरसों से खेल रहे हैं. रामरेखा घाट पर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि एक बार उन्होंने ने भी इन ठेकेदारों से संपर्क किया था तो उससे भी 5 लाख रुपये कागज बनाने के नाम पर मांगे थे तथा कहा गया था कि, आप इसके बाद अपने पसंद की जमीन पर स्वयं से निर्माण करा सकते हैं.

एक वर्ष के अंदर ही हुआ है दर्जनों अवैध दुकानों का आवंटन:

बताया जा रहा है कि, पिछले 1 वर्ष में की नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों दुकानों का आवंटन मनमाने ढंग से किया गया है जबकि, पूर्व में दुकानों के आवंटन के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद बोली लगाकर दुकानों की नीलामी की जाती थी लेकिन, धीरे-धीरे यह परंपरा खत्म हो गई और गुपचुप तरीके से नगर परिषद की जमीन तथा दुकानों के आवंटन का खेल शुरू हो गया.

अनुमंडलाधिकारी का आदेश भी निष्प्रभावी:

पिछले दिनों अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अवैध निर्माण की सूचना पर बक्सर उच्च विद्यालय के सामने छापेमारी करते हुए दो दुकानों को ध्वस्त कराने का आदेश दिया था तथा हिरासत में लिए गए दुकानदारों को इसी शर्त पर रिहा भी किया गया था. लेकिन, अनुमंडलाधिकारी का यह आदेश निष्प्रभावी रहा तथा दुकानदार ने काउंटर वगैरह लगाकर दुकान का विधिवत शुभारंभ कर दिया.

एसडीएम ने कहा, मापी करवाकर करेंगे कार्रवाई:

मामले में एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय से बात करने पर उन्होंने कहा कि, दुकानों की मापी करा कर दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से बनाए गए किसी भी प्रकार के निर्माण को ध्वस्त करा दिया जाएगा.


















No comments