Header Ads

बड़ी ख़बर: वीडियो: बक्सर पहुंचा कन्हैया कुमार का काफिला, सौरभ तिवारी के नेतृत्व में विरोध शुरु ..

उन्होंने कहा कि, जो व्यक्ति पाकिस्तान के गुण गाता हो तथा अफजल गुरु की बरसी मनाता हो ऐसे व्यक्ति को राम की शिक्षा स्थली पर आने का कोई हक नहीं. उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम की शिक्षा स्थली पर देश का अपमान करने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

- पोस्टर चिपकाकर कन्हैया गो-बैक के नारे को कर रहे बुलंद.
- कद्दावर नेता को दी देशद्रोही की संज्ञा कहा, राम की शिक्षा स्थली का अपमान है कन्हैया का आगमन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष तथा उभरते कद्दावर नेता कन्हैया कुमार के काफिले का आगमन हो गया है. शाम तकरीबन 8 बजे एक तरफ जहां कन्हैया कुमार का काफिला बक्सर में पहुंचा वहीं दूसरी तरफ उनके विरोध के स्वर भी और मुखर होने लगे. बक्सर में छात्रशक्ति के संयोजक तथा गंगा विचार मंच से से जुड़े सौरभ तिवारी ने पोस्टर वार शुरू कर दिया. सौरभ ने नगर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर कन्हैया गो-बैक के नारे लिखे हुए पोस्टर चिपकाए. 

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि, जो व्यक्ति पाकिस्तान के गुण गाता हो तथा अफजल गुरु की बरसी मनाता हो ऐसे व्यक्ति को राम की शिक्षा स्थली पर आने का कोई हक नहीं. उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम की शिक्षा स्थली पर देश का अपमान करने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि, किला मैदान में कन्हैया के कार्यक्रम के दौरान भी जमकर विरोध प्रदर्शन होगा. अपने बयान में सौरभ कन्हैया कुमार को देशद्रोही की संज्ञा दी है.

बता दें कि एनआरसी एनआरपी और सीएएए के विरोध में कन्हैया कुमार की राज्यव्यापी यात्रा के दौरान 14 फरवरी को वह बक्सर के किला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व से ही. विभिन्न विपक्षी दलों के साथ-साथ वहां दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारियां की है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कन्हैया के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील लोगों से की है. 

लेकिन बक्सर के कई संगठनों के साथ साथ नेताओं ने भी कन्हैया के कार्यक्रम का बहिष्कार करने के साथ-साथ विरोध करने की भी धमकी दी है. फेसबुक तथा विभिन्न सोशल साइट्स पर भी कन्हैया के विरोध में माहौल तैयार किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है.
देखें वीडियो: 















No comments