Header Ads

परीक्षा देने से पूर्व परीक्षार्थियों पर हुई पुष्प वर्षा, तिलक लगा और चॉकलेट देकर किया स्वागत ..

छात्राओं के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए तथा उन्हें चंदन का टीका लगाकर साथ ही टॉफियां देकर परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. उत्सवी माहौल में छात्राओं के चेहरे पर जहां मुस्कान देखने को मिल रही है.वहीं दूसरी तरफ माहौल खुशनुमा बना हुआ है.

- जिले में बनाए गए हैं 4 मॉडल परीक्षा केंद्र
- परीक्षार्थियों को खुशनुमा माहौल देने की है तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में चार मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों पर पूरी तरह से उत्सवी माहौल में इंटर की छात्राएं परीक्षा दे रही हैं. पूरे जिले में ऐसे चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें जिला मुख्यालय में एमपी हाईस्कूल और बीबी हाईस्कूल तथा डुमरांव में महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय और संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों की खास बात यह है कि, इन परीक्षा केन्दों को फूल और गुब्बारों से सजाया गया है. हर मॉडल परीक्षा केन्द्र पर कार्पेट भी बिछा है. उस कार्पेट से होकर ही लड़कियां परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर रही हैं. इसके लिए सभी चारों मॉडल परीक्षा केन्द्रों को अलग से भी राशि मुहैया कराई गई है. 

एमपी हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ.विजय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रयास यह है कि परीक्षा के दौरान हर दिन परीक्षार्थयों को बेहतर अनुभव हो. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाली छात्राओं के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए तथा उन्हें चंदन का टीका लगाकर साथ ही टॉफियां देकर परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. उत्सवी माहौल में छात्राओं के चेहरे पर जहां मुस्कान देखने को मिल रही है.वहीं दूसरी तरफ माहौल खुशनुमा बना हुआ है.















No comments