Header Ads

Buxar Top News: नप चुनाव: प्रशासन की तैयारियां पूरी, एक लाख बीस हज़ार मतदाता करेंगे 330 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले के दोनों नगर परिषद् क्षेत्र में 21 मई को होनेवाले नगर परिषद् चुनाव को स्वतंत्र, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है बक्सर में 74 एवं डुमरांव के 41 मतदान केन्द्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बक्सर में 18 सेक्टर व 4 जोनल मजिस्ट्रेट व डुमरांव में 11 सेक्टर व 2 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। उक्त बाते शुक्रवार को जिलाधिकारी रमण कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। 

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 5 बजे तक र्निधारित है। बक्सर के 34 वार्डो में कुल 163 प्रत्याशी मैदान में है जिसके लिए 74 मतदान केन्द्र बनाए गए है जिसमें 7 चलंत मतदान केन्द्र है वहीं कुल मतदाता की संख्या 83022 है जिसमें पुरूष 44928, महिला 38091 एवं किन्नर की संख्या 3 है। वहीं डुमरांव के 26 वार्डो में 167 प्रत्याशी मैदान में है जिसके लिए 41 मतदान केन्द्र बनाए गए है जिसमें 18 चलंत मतदान केन्द्र है वहीं मतदाता की संख्या 37711 है जिसमें पुरूष 20408, महिला 17300 एवं किन्नर 3 है। मतदान प्रभावित न हो इसके लिए दोनों नगर परिषद् क्षेत्र के इंट्री प्वांइंट पर चेक पोस्ट का र्निमाण कराया गया है जहां सभी वाहनों का सख्ती से जांच के बाद ही जाने दिया जाएगा। इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष पुरी तरह से कार्यरत रहेगा जिसका नम्बर 06183-223333 रहेगा। मतदान के बाद इभीएम के लिए बक्सर के बाजार समिति एवं डुमरांव के राज हाईस्कूल में बज्रगृह बनाया गया है। चुनाव के दौरान जिले में कुल 8 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है जबकि बक्सर में 128 एवं डुमरांव में 125 लोगो पर 107 की कार्रवाई की गई है। प्रेसवार्ता के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक मौजूद रहे।

No comments