Header Ads

Buxar Top News: मंगलवार को खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, पर नहीं निकलेगा विजय जूलूस ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के बक्सर व डुमरांव नगर परिषद् क्षेत्र में 21 मई को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को नगर के बाजार समिति परिसर व डुमरांव के राज हाई स्कूल मैदान में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। दोनो जगहो पर जरूरत के अनुसार पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से आरम्भ हो जायेगा और शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाने की सम्भावना है।

मतगणना की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बक्सर व डुमरांव में नियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य चुनावों के अपेक्षाकृत बहुत ही छोटा चुनाव है परन्तु इसमें प्रत्याशी व समर्थक सभी आस-पास के ही होते है इसलिए भीड़ ज्यादा हो सकती है। मतगणना के दौरान वाहनों को अम्बेडकर चौक पर एवं पाण्डेपट्ी गुमटी पर ही रोक देना है। मतगणना परिसर में आर.ओ. द्वारा र्निगत पहचान पत्र के साथ ही पदाधिकारी, कर्मी, प्रत्याशी व मतगणना एजेण्ट को प्रवेश होगा। पहचान पत्र की जांच होमगार्ड कार्यालय व मोटर ट्रेनिंग कार्यालय पर किया जाऐगा जिसके बाद बाजार समिति मुख्य द्वार पर दो गेट बने है जिसमें एक गेट से पदाधिकारी व मतगणना कर्मी प्रवेश करेंगे जबकि दूसरे गेट से प्रत्याशी व उनके काउंटींग एजेण्ट प्रवेश करेंगे। परिसर में मोबाईल व खान-पान की वस्तुओं को नहीं लाना है। मतगणना के बाद किसी भी प्रत्याशी को जुलूस नहीं निकालना होगा। इस दौरान डीडीसी मोबीन अली अंसारी, एसडीओ बक्सर गौतम कुमार, एसडीओ डुमरांव प्रमोद कुमार, डीएसपी शैशव यादव, आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम, डीसीएलआर राजेश कुमार, शशिकांत पासवान समेत अनेको पदाधिकारी मौजूद रहे।



No comments