Header Ads

Buxar Top News: बड़ी कारवाई: शराब की बोतलों पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोज़र ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराब बंदी लागू होने के बाद जप्त शराब को चूहों के द्वारा पिए जाने के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार के तेवर तल्ख़ हो गए हैं | उन्होंने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शराब बंदी क़ानून का सख्ती से अनुपालन की बात कही | जिसके बाद शराब के अवैध विक्रेताओं तथा सेवन कर्ताओं के ख़िलाफ़ कारवाई में तेजी आ गयी है |
इस क्रम में बाद राज्य सरकार ने जप्त अवैध शराब को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है | डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न थानों में शुक्रवार को दो हज़ार तिरपन बोतलों पर बुलडोजर चला दिया गया |

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर को लागू नए शराब अधिनियम में यह स्पष्ट तौर पर निर्देशित है कि जप्त शराब का विनिष्टीकरण करना है | जिसके लिए जिलों के जिलाधिकारियों को पूर्ण अधिकार प्राप्त है | कारण कि जब राज्य में पूर्ण शराब बंदी है तो ऐसे में अगर शराब को नष्ट नहीं किया गया तो उसके दुरूपयोग की सम्भावना बढ़ जाती है | ऐसे में जप्त शराब के नमूने रख कर सभी को नष्ट करना जरूरी भी है | उन्होंने बताया कि इस तरह की कारवाई से शराब बंदी क़ानून के प्रति जनता का भरोसा भी बढेगा | 


No comments