Buxar Top News: उफ़ ! सड़क पर नंगे हो गए रक्षावाहिनी स्वयं सेवक ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरूवार को पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अर्द्धनग्न अवस्था में अपनी गरीबी एवं भुखमरी को इजहार करते हुए प्रदर्शन किया। और बिहार सरकार व जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जागबली सिंह ने किया।
रक्षावाहिनी स्वयं सेवको ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि गरीब गृह रक्षको का कोई नहीं है न ही पदाधिकारी सुन रहे है न प्रतिनिधि। सभी लोग अपने तानाशाह हो गए है हम गरीबों के उपर कोई भी ध्यान देनेवाला नहीें है। जहां सुबे के मुख्यमंत्री दुसरे राज्यों में जाकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को पालन करने की सलाह देते है परन्तु स्वयं पालन नहीं कर रहे है। अंत जिलाधिकारी को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर ब्रहमदेव सिंह, अरूण कुमार, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, रामाकान्त सिंह, रमाकान्त मिश्रा, अशोक कुमार पाठक, सिपाही सिंह, जंगबहादुर सिंह, लोकनाथ सिंह, भरत सिंह, हरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, जयराम सिंह, सुरेश प्रसाद समेत सैकड़ो रक्षावाहिनी स्वयं सेवक शामिल रहे।




Post a Comment