Header Ads

Buxar Top News: मतदान कर्मी बता रहे हैं किसे देना है वोट, बिना गए भी डल जा रहे वोट, सात गिरफ्तार ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रशासन की चाक-चौबंद विधि व्यस्था के दावों के बीच नगर परिषद् चुनाव में मतदान का कार्य चल रहा है | चुनाव के दौरान वार्ड संख्या 13 के बूथ संख्या 1 पर E.V.M. की खराबी के कारण हंगामा शुरु हुआ जिसमें हंगामा करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है | वहीँ सूत्रों के अनुसार मिली खबर के मुताबिक वार्ड संख्या 11 के बूथ संख्या. 1 पर भी स्याही लगा रहा मतदान कर्मी यह बता रहा है कि आपको अमुक प्रत्याशी का बटन ही दबाना है | यही नहीं महिलाओं से तो वह यहाँ तक कह रहा है यह प्रशासनिक आदेश है | यही नहीं अन्य कर्मी भी इस बात पर मौन साधे हुए हैं | वार्ड संख्या 19 में तो कई असामाजिक तत्व बूथों के अगल-बगल खड़े होकर चयनित प्रत्याशियों को मत देने का दबाव बना रहे हैं |
वहीँ वार्ड संख्या 14 पर महमूद आलम नाम पर के नाम किसी और ने वोट दे दिया है | उन्होंने कहा कि जब मैं वोट डालने गया ही नहीं तो मेरा वोट कैसे डल गया | 

दूसरी ओर डुमरांव में भी 11 नम्बर बूथ पर भी E.V.M. में खराबी आने के करण मतदान 1 घंटे तक प्रभावित रहा हालांकि, पुनः मतदान शुरू हो गया है | 


No comments