Header Ads

Buxar Top News: साइबर हमला: नगर में दिखा नोटबंदी सा नजारा, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचने की सलाह ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साइबर हमले के चलते मंगलवार को नगर के एटीएम और बैंकों के बाहर नोटबंदी के दौरान लगी कतारों जैसा नजारा दिखाई दिया। ज्यादातर एटीएम मशीनें खराब पड़ी रहीं और बूथों के बाहर नो सर्विस का कार्ड चस्पा था। साइबर हमले का असर केवल एटीएम पर ही नहीं बल्कि लोगों पर भी दिखाई देना शुरू हो गया है। लोगों ने आॅनलाइन ट्रांजैक्शन के बजाए बैंकों में जाकर नकदी निकालना ज्यादा सुरक्षित समझा। साइबर विशेषज्ञों ने अगले एक-दो दिन में हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई है। उधर, नोएडा के आइटी हब होने के चलते नोएडा साइबर सेल ने भी वायरस को लेकर परामर्श जारी किया है। वानाक्राई कंप्यूटर सिस्टम की फाइलों पर प्रभाव डालता है, जिससे आॅपरेटिंग सिस्टम काम करना बंद कर देता है। ऐसे में जब भी किसी बटन को दबाया जाता है, तो एक पॉपअप विंडो खुलती है, जिसमें फाइलों को दोबारा डिक्रिप्ट (वापस करने) के एवज में फिरौती की मांग की जाती है।

बताया जा रहा है कि विश्व के 120 देशों के कंप्यूटरों के आॅपरेटिंग सिस्टम पर वानाक्राई का हमला अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला है। इस वायरस ने विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा, विंडोज-7, विंडोज सर्वर 2008 और उसके पुराने आॅपरेटिंग सिस्टम पर हमला किया है। ऐसे में इन कंप्यूटरों पर साइबर हमले का ज्यादा खतरा होने की वजह से बक्सर में एटीएम मशीनें बंद रहीं और बैंकों का कामकाज भी प्रभावित रहा। बैंक प्रबंधकों ने दो दिन में नए विंडोज इंस्टाल करने के बाद स्थिति सामान्य होने का दावा किया है। साइबर सेल ने वायरस से बचने के लिए फिलहाल आॅनलाइन के बजाए बैंक में जाकर लेन-देन करने की सलाह दी है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सिस्टम का पूरा बैकअप नेटवर्क से अलग व्यक्तिगत हार्ड डिस्क में रखने, अपरिचित ई मेल या लिंक न खोलने, साइबर हमला होने पर कंप्यूटर को तुरंत नेटवर्क से अलग कर बंद करने, विंडोज का नवीनतम व लाइसेंसी वर्जन इस्तेमाल करने, लगातार आॅटोमेटिक अपडेट करने, फायर बॉल नेटवर्क आधारित हमले को ब्लॉक करने और कंप्यूटर का एसएमबी पोर्ट न खोलने की सलाह दी है।



No comments