Buxar Top News: छात्रशक्ति संयोजक के जन्मदिन पर टीम छात्रशक्ति के साथ नगर कोतवाल राघवदयाल ने किया महादान ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी के जन्म दिवस पर पूरे शाहाबाद के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने किया जबकि बतौर अतिथि रेडक्रास के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर उपस्थित रहे।
इस दौरान राघवदयाल ने कहा कि छात्रशक्ति की यह परम्परा काबिलेतारीफ हैं। युवाओं के द्वारा इस तरह के कार्य समाज को प्रेरणा देने का कार्य करता हैं। इस पहल से लोगों में जागृति आयेगी और लोगों के बीच रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियां भी दूर होगी।
सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने भी रक्तदान किया | उन्होंने स्वयं रक्तदान की इच्छा जाहिर की | उनकी यह पहल वाकई काबिले तारीफ़ है | वहीँ उन्होंने कहा कि सौरभ तिवारी हर वर्ष अपने जन्मदिन तथा अन्य अवसरों पर अपनी टीम के साथ रक्त का महादान करते हैं | इनके जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं |
रक्तदान करनेवालों में समाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय, मुन्नू उपाध्याय, राकेश पाण्डेय, अरूण उपाध्याय, कमलेश सिंह, सुरेश मिश्रा, पप्पू यादव, जुनैद आलम, अविनाश पाण्डेय, ललन सिंह, जितेश दुबे, सतानन्द ओझा, चन्दन यादव, बलिराम केशरी, रवि सिंह, अरूण यादव, राजा पटेल, बडू उपाध्याय, लारा चौबे, प्रिंस चौबे, शैलेन्द्र शशि, राहुल मिश्रा, विवेक कुशवाहा, गिटू तिवारी, मोहन गुप्ता, विकास कुशवाहा,दुर्गेश उपाध्याय, गौतम, दीपक सिंह, अजय वर्मा, सतीश शर्मा, चंदन चौरसिया, श्यामजी केशरी, पंकज कुशवाहा, सुनील सिंह समेत सैकड़ो छात्र युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रवि सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष बलिराम केशरी ने किया।
Post a Comment