Header Ads

BuxarTopNews: जिलाधिकारी की लापरवाही से हजारों लोग लाभ से वंचित


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को बिहार प्रदेश र्निमाण मजदूर अभियान समिति द्वारा समहरणालय के समक्ष 12 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता मजदूर नेता उमेश कुमार निषाद् ने किया। जबकि धरना में बतौर अतिथि रउक अंसारी एवं िलयाकत अंसारी मजदूर नेता कैमूर मौजूद रहे।

 धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला श्रम अधीक्षक के साथ-साथ जिलाधिकारी के लापरवाही से हजारों श्रमिको, शिल्पकारों, मनरेगा मजदूरों, ठेला भेण्डरों, फुटपाथ दुकानदारों, मछुआरों, नाविकों, लदारों, असंगठित कामगारों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से मिलने वाली मातृत्व लाभ, पेंशन विकलांगता पेंशन, मृत्यु लाभ, नगद पुरस्कार, चिकित्सा सहायता विवाह वितीय सहायता 50,000, भवन र्निमाण/ मरम्मति औजार अनुदान, स्वाभाविक मृत्यु अनुदान, प्रवासी मृत्यु अनुदान, निःशुल्कता अनुदान से वंचित हैं। यहां तक की निर्माण मजदूरों से परिचय पत्र का शुल्क लेकर भी लगभग 5 हजार मजदूरों का परिचय पत्र निर्गत नहीं करना मजदूरों के साथ अन्याय है। मौके पर कैलाश यादव, देवराज राजभर, विष्णुदेव यादव, कपिलमुनी राम, रेहाना खातुन, महेन्द्र राम, अशोक कुशवाहा, महेन्द्र निषाद्, गुलाब अंसारी, रामप्रवेश सिंह, प्रेमचन्द राजभर, अमर चैधरी, मदन राजभर समेत सैकड़ो मजदूर शामिल रहे।

No comments