Buxar Top News: मौका परस्त राजनीति कर रहे हैं नितीश- आम आदमी पार्टी |
बक्सर टॉप न्यूज़: नितीश कुमार जी ने जिस तरह राजद का साथ छोड़ कर बिहार में भाजपा का साथ पकड़ा है उससे साबित होता है कि वे मौका परस्त राजनीति कर रहे हैं | यह कहना है आम आदमी पार्टी के नेता शुभम उपाध्याय का. शुभम ने कहा कि नितीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. जिस भाजपा को उन्होने ये कह कर छोड़ा कि मिटटी मे मिल ही जाऊंगा पर भाजपा के साथ नही जाउंगा आज उसी भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हो गये.
बिहार की जनता ने मोदी के विरोध में खड़े नितीश कुमार को वोट किया था पर आज नितीश को सत्ता के लालच मे आकर बिहार की जनता के भावना के साथ से खेल गये.
ये कहना गलत नहीं होगा की भाजपा और नितीश कुमार की सोची समझी साजिश की शिकार राजद हुआ. नितीश कुमार ने थूक कर चाटा है क्योंकि, सुशील मोदी ने अंग्रेजो की नीति फूट डालो राज करो बिहार में चलाकर जो माहौल खराब किया, उस चक्रव्यूह में नितीश फंस गए.
शुभम ने कहा कि बिहार मे भाजपा का साथ पकड नितीश ने भारी गलती की है जिसके जिम्मेदार वो खुद हैं.
Post a Comment