Buxar Top News: महासभा की बैठक में क्षत्रिय समाज की शैक्षणिक, आर्थिक, समाजिक उत्थान की रूप रेखा हुई तैयार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की बैठक नगर के फोर सीजन मैरेज हाॅल स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता युवराज चन्द्रविजय सिंह ने की तथा संचालन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने किया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से इन्द्रजीत बहादुर उर्फ चुन्नु सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही जिला कार्यकारणी का भी गठन की जिम्मेवारी भी जिलाध्यक्ष को सौंपी गई। वहीं क्षत्रिय समाज की शैक्षणिक, आर्थिक, समाजिक उत्थान की रूप रेखा भी तैयार की गई। वहीं भूतपूर्व सैनिक संघ के नवर्निवाचित जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह को बनने पर उन्हे बधाई दिया गया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक विजय सिंह ने किया। बैठक में जगदीश सिंह, योगेन्द्र सिंह, वंशी सिंह, राजनरायण सिंह, विनय सिंह, रामराज सिंह, संतोष सिंह, शम्भूनाथ सिंह, अरविन्द सिंह, रविन्द्र सिंह, कमलेश सिंह समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment