Buxar Top News: बिजली कार्यालय में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस ..
रात डुमरांव
में बिजली कंपनी के अवर प्रमंडल कार्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी चोरी का प्रयास किया गया है.
- 26 सितम्बर को दिया गया घटना को अंजाम.
- कागजातों को किया तितर-बितर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 26 सितम्बर की रात डुमरांव में बिजली कंपनी के अवर प्रमंडल कार्यालय में
अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है. इस दौरान चोरों ने कार्यालय के आलमीरा में
रखे कई कागजातों को चोरों ने नुकसान पहुँचाया है.
इस बाबत बिजली एसडीओ
संदीप कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने
अपने आवेदन में बताया है कि 26 सितंबर की देर शाम कर्मी कार्यालय का ताला बंद कर घर चले
गए थे.रात में चोर आफिस के गेट में लगे ताला को तोड़ अंदर प्रवेश कर गए तथा राजस्व
संग्रह के कागजातों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने
अनुमान लगाया कि चोरों को राजस्व वसूली की राशि के आलमीरा में रखे जाने का अनुमान
था जिसको लेकर उन्होंने चोरी का प्रयास किया.
मामले में थानाध्यक्ष सुबोध
कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर
दिया गया है. उन्होने आशंका जताई कि हो सकता है कि यह किसी कर्मचारी की ही करतूत
हो. हो सकता है कि वह कार्यालय से कोई जरूरी दस्तावेज चुराने की कोशिश में हो.
Post a Comment