Buxar Top News: मौसम का बदला मिजाज़ ढा रहा कहर, फुटपाथी, ग़रीब मजदूरों का जीना मुहाल, कोहरे से जनजीवन अस्त- व्यस्त, ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक ..
लोग घरों में अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले गरीब गुरबों ठेला-रिक्शा चालक एवं मजदूर जीवन जीने का संघर्ष जारी रखे हुए हैं.
- नगर या गाँव, हर जगह ठंढ से बचने के प्रयास में लगे हैं लोग.
- ट्रेनों के रफ़्तार पर भी कोहरे ने लगाया ब्रेक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मौसम ने एकाएक करवट ली है तापमान में आई गिरावट से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. अपने-अपने तरीके से लोग इस ठंड का मुकाबला कर रहे हैं. फुटपाथी तथा बड़े दुकानों पर गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी हुई है. ठंढ के प्रभाव से शाम ढलते ही जहां कोहरे की आगोश में आकर तापमान काफी नीचे आ जा रहा है, वहीं सड़को पर रहने वाले गरीबों के लिए यह काफी मुश्किलों का सबब बन जा रहा है. लोग घरों में अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले गरीब गुरबों ठेला-रिक्शा चालक एवं मजदूर जीवन जीने का संघर्ष जारी रखे हुए हैं.
ठंढ से ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है ट्रेनें 7 घंटे तक विलंब से चल रहीं हैं..
Post a Comment