Buxar Top News: जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2018 "तरंग" प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का हुआ चयन ..
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार एवं संचालन ओमप्रकाश सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों का चयन किया गया.
- जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2018 "तरंग" का हो रहा है आयोजन.
- कई विद्यालयों के बच्चे हुए हैं चयनित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम 2018 "तरंग" संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय कुकुढा में समन्वयक अभिनीत कुमार सिन्हा के द्वारा आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार एवं संचालन ओमप्रकाश सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों का चयन किया गया.
मध्य विद्यालय कुकुढा से क्विज के लिए आदित्य कुमार, आकांक्षा मौर्या, सौ मीटर दौड़ में बारीक अंसारी, निशा कुमारी 400 मीटर दौड़ अजय कुमार, रानी कुमारी, मध्य विद्यालय, चिलबिला से लंबी कूद में गौतम कुमार, पूजा कुमारी, ऊंची कूद मंगरु चौहान, प्रीति प्रकाश, कम्प्रेहेन्सन धनंजय कुमार,खुशबू कुमारी, वर्ड कंपटीशन में प्रियांशु कुमार, ज्योति कुमारी, कविता लेखन में अक्षय कुमार, उर्मिला कुमारी, सुगम संगीत में पवन कुमार, प्रियंका कुमारी, कबड्डी में मध्य विद्यालय कुकुढ़ा, देवस्थापुर, चिलबिला, कन्या मध्य विद्यालय कुकुढ़ा, मध्य विद्यालय चिलबिला, पेंटिंग में आनंद प्रकाश, खुशबू कुमारी वॉलीबॉल में कन्या मध्य विद्यालय कुकड़ा, मध्य विद्यालय कुकड़ा, मध्य विद्यालय देवस्थापुर, इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेश कुमार सिंह, नीलम कुमारी, रेखा कुमारी, बाल्मीकि चौहान, चंद्रावती कुमारी, रीना कुमारी, मीना कुमारी, शशिकांत कुमार, ग्राम सेवक पाल, दिव्या कुमारी, लक्ष्मण सिंह, बाबूराम पांडेय संतोष कुमार सिंह, ममता कुमारी, सुभाष चंद्र पासवान, आजाद अंसारी, जगदीश राम, राम जी राम, विजय बहादुर चौहान, इंदु कुमारी, कुमकुम देवी का योगदान रहा.
Post a Comment