Header Ads

Buxar Top News: जिला हुआ पुनः गौरवान्वित, कंट्री प्राइड अवार्ड से चमकेंगी अपनी 'किरण'

नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में दिये गए उत्कृष्ट योगदान के कारण देश की बहुचर्चित समाचार संस्था एलिया टाइम्स द्वारा कंट्री प्राइड अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.

- एलिया टाइम्स ने किया है पुरस्कार के लिए चयन.
- पूर्व मिसेज इंडिया ने कहा, सम्मान पाना गर्व की बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की बेटी, पूर्व मिसेज इंडिया (बॉडी फिट) श्रीमती किरण शोभा की वजह से एक बार फिर पूरा बक्सर जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ है. श्रीमती किरण शोभा को सामाजिक क्षेत्र में महिला साक्षरता तथा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में दिये गए उत्कृष्ट योगदान के कारण देश की बहुचर्चित समाचार संस्था एलिया टाइम्स द्वारा कंट्री प्राइड अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.


इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था ने बताया कि आगामी 3 फरवरी को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक समारोह में इस प्रतिष्ठित पुरष्कार से श्रीमती किरण शोभा को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष शिसोदिया होंगे. साथ ही देश भर से अनेको ख्याति प्राप्त साँसद, सोशल एक्टिविस्ट और बुद्धिजीवी मौजूद रहेंगे. इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य है कि राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे व्यक्तियों को चयनित करके उनका उत्साह वर्धन किया जाए जो मूल रूप से निःस्वार्थ भाव से अपने क्षेत्र और समाज के विकास में लगे हुए है.

श्रीमती किरण शोभा ने कहा कि यह सम्मान पाना एक गर्व की बात है. यह सम्मान मेरे उन सभी मित्रों और सहयोगियों को समर्पित है जिन्होंने मानव सेवा के इस अभियान में कदम कदम पर मेरा साथ दिया है. इस खबर के आते ही जिले भर के समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने श्रीमती शोभा को इस उपलब्धि के लिए अनंत शुभकामनाएं और बधाई दी है.













No comments