Header Ads

Buxar Top Buxar: अब 22 को नहीं 23 और 24 को स्वर्गीय अटल की अस्थियों का गंगा में होगा विसर्जन ..



केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 23 अगस्त को प्रातः 8 बजे पटना से शाहाबाद के विभिन्न स्थानों में जाएंगे और 24 अगस्त संध्या 4 बजे बक्सर के राम रेखा घाट पर यात्रा पहुंचेगी.

- मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने दी आशय की जानकारी.
- कहा, 2 दिनों में अधिक से अधिक लोग करेंगे अपने प्रिय नेता को महसूस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों के गंगा में विसर्जन किए जाने के पूर्व से तय कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है. जनता के आग्रह पर 1 दिन से कार्यक्रम परिवर्तन कर दो दिन किया गया है. 23 एवं 24 अगस्त 18 को शाहाबाद में अस्थि कलश यात्रा होना तय हुआ है, जिससे कि अधिक से अधिक लोग अपने प्रिय नेता की अस्थि कलश यात्रा का दर्शन कर सकें.

इस आशय की जानकारी देते हुए मंत्री के मीडिया प्रभारी  नितिन मुकेश ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा अब शाहाबाद में 23 एवं 24 अगस्त 18 (दो दिन) होना तय हुआ है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 23 अगस्त को प्रातः 8 बजे पटना से शाहाबाद के विभिन्न स्थानों में जाएंगे और 24 अगस्त संध्या 4 बजे बक्सर के राम रेखा घाट पर यात्रा पहुंचेगी जहां अपने प्रिय नेता श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे. तत्पश्चात रामरेखा घाट में माँ गंगा में अस्थि को  प्रवाहित किया जाएगा.

















No comments