Buxar Top News: नहीं थम रही शराब की तस्करी, ट्रैक्टर और पिकअप से 4224 बोतल विदेशी शराब बरामद ..
ट्रैक्टर की व्यवस्था कर पिकअप पर कार्टन में लदी शराब को जैसे ही लादना शुरू किया गया तो मौके पर मौजूद ग्रामीण ट्रैक्टर पर लादे जा रहे शराब की कार्टन को देख शराब के लिए टूट पड़े.
![]() |
जप्त पिकअप |
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप तथा ट्रैक्टर समेत भारी मात्रा में शराब किया बरामद.
- वाहन के नंबर के आधार पर तस्करों तक पहुंचने की योजना बना रही पुलिस.
![]() |
रात के अंधेरे में पलटी पिकअप |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस चाहे लाख सक्रियता दिखाएं लेकिन तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरने में सफल नहीं हो पा रही. हालांकि, तस्कर खुद ही जब सामने आ जाए तो भला क्या कहने. धनसोई थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब ब्रिकी का धंधा खुलेआम चल रहा है. जिसका खुलासा गुरूवार की रात्रि कैथहर खुर्द गांव के समीप नहर पुल के पास नहर पुल के समीप पिकअप वाहन पलटने के दौरान हुआ. इस दौरान जब ग्रामीणों को विदेशी शराब लदे पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने जम कर शराब लूटी. बताया जा रहा है. यूपी नबंर की टाटा 709 मॉडल की पिकअप तियरा-खीरी लाईन नहर पथ की ओर तेज गति से जा रही थी. इसी बीच कैथहर गांव के नहर पुल के पास मुड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप नहर के किनारे गड्ढे में फंस गई. शराब के तस्कर एवं पिकअप वाहन के चालक द्वारा भाड़ा पर तत्काल ट्रैक्टर की व्यवस्था कर पिकअप पर कार्टन में लदी शराब को जैसे ही लादना शुरू किया गया तो मौके पर मौजूद ग्रामीण ट्रैक्टर पर लादे जा रहे शराब की कार्टन को देख शराब के लिए टूट पड़े. ग्रामीणों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक अधिकांश ग्रामीण शराब लूट कर फरार हो चुके थे.
![]() |
बरामद शराब |
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप वाहन पर करीब एक सौ शराब की पेटियां थी. सभी पेटियों पर बाम्बे विहस्की का रैपर चिपका हुआ था. बाद में मौके पहुंची पुलिस ने पिकअप एवं ट्रैक्टर की घेराबंदी कर लोगों को हटाया एवं ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया गया।.
इस बाबत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 88 पेटी 4224 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को देखते ही शराब तस्कर एवं वाहन चालक व खलासी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पिकअप तथा ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर उनके मालिकों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment