Header Ads

Buxar Top News: स्वाभिमानी भाइयों को जिला प्रशासन करेगा पुरस्कृत ..



ओडीएफ बक्सर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसका रजिस्ट्रेशन आगामी 26 अगस्त तक किया जा सकता है.

- अपनी बहन को शौचालय का उपहार देने वाले भाई होंगे चयनित.

- गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर करना होगा रजिस्ट्रेशन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रक्षाबंधन पर जिला प्रशासन प्रत्येक स्वाभिमानी भाई को कई प्रकार के उपहारों से नवाजने वाला है. 

दरअसल जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के अभियान  के तहत जिला प्रशासन की ओर से यह घोषणा की गई है के जो भी भाई राखी पर्व के अवसर पर अपनी बहन को शौचालय का उपहार देना चाहते हैं उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा. इस बात की सूचना ओडीएफ बक्सर ऐप पर भेज सकते हैं. ओडीएफ बक्सर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसका रजिस्ट्रेशन आगामी 26 अगस्त तक किया जा सकता है. लकी ड्रा के आधार पर पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. जिसमें 5 हज़ार रुपये तक के पुरस्कार विजेता को दिए जाएंगे. लकी ड्रॉ रक्षाबंधन के दिन किया जाएगा.


















x

No comments