Header Ads

Buxar Top News: इंडियन फिल्म एण्ड टीवी डाइरेक्टर एसोशिएशन की चेयरपर्सन बनी बक्सर की बेटी ..



इन दिनों बड़का सिंहनपुरा गांव की प्रतिभाएं बुलंदियां छू रही है. इसी गांव की मिट्टी से भारत सरकार के संयुक्त सचिव पद पर रह चुके रथिन्द्रनाथ ओझा, वहीं दूसरी हाल ही में शशिकांत ओझा जिला जज बनकर पूरे देश में इस गांव का नाम गौरवान्वित किया.

- बड़का सिंघनपुरा समेत पूरे जिले को किया गौरवान्वित.
- महिलाओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर फिल्मों का निर्माण करने की जताई इच्छा.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की उर्वरा धरती में एक बार पुनः  देश को एक रत्न प्रदान किया है.बड़का सिंहनपुरा गांव के रमेशचंद्र ओझा की बेटी प्रिया ओझा ने मुंबई के इंडियन फिल्म एण्ड टीवी डाइरेक्टर एसोशिएशन के चुनाव में भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर मायानगरी मुंबई में अपना सिक्का जमाया. चुनाव में एसोसिएशन के नौ सौ सदस्यों ने भाग लिया जिसमें प्रिया को कुल 696 मत मिले. प्रिया अब आठ सदस्यीय कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन की कुर्सी पर काबिज हुई हैं. 


सिमरी प्रखंडन्तर्गत बड़का सिंहनपुरा गांव की प्रिया ओझा पिछले कई वर्षों से रांची (झारखंड) में अपने पिता के साथ रहती है. वह रांची के निर्मला कॉलेज की छात्र रह चुकी है. इससे पहले प्रिया झारखंड फिल्म फेस्टिवल के दौरान ‘उभरते सितारे’ का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है. चुनाव जीतने के बाद चेयरपर्सन बनी प्रिया ने एक अखबार के संवाददाता से बात करते हुए बताया कि एसोसिएशन में रहकर सहायक निर्देशकों के बीच होने वाले शोषण के खिलाफ काम करेंगी.  इतना ही नहीं, शुर्टिंग के दौरान सहायक निर्देशकों के लिए भी पर्याप्त सुविधाओं की मांग उठाएगी. प्रिया ने कहा कि महिलाओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर फिल्मों का निर्माण करेंगी. प्रिया की इस उपलब्धि से न सिर्फ बड़का सिंहनपुरा बल्कि पूरे जिले के नाम को गौरवान्वित हुआ है. दरअसल, इन दिनों बड़का सिंहनपुरा गांव की प्रतिभाएं बुलंदियां छू रही है. इसी गांव की मिट्टी से भारत सरकार के संयुक्त सचिव पद पर रह चुके रथिन्द्रनाथ ओझा, वहीं दूसरी हाल ही में शशिकांत ओझा जिला जज बनकर पूरे देश में इस गांव का नाम गौरवान्वित किया. फिलहाल प्रिया ओझा की इस उपलब्धि पर गांव के लोगों में खुशियों का माहौल कायम है। गांव के विमलेश ओझा, विजेन्द्र ओझा, तारकेश्वर ओझा एवं जितेन्द्र ओझा ने प्रिया की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

















No comments