Header Ads

Buxar Top News: कोरान-सराय में बच्चों की मौत पर गंदी राजनीति कर रहा विपक्ष- जदयू।



बच्चों कि मौत से आहत पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं

- जदयू नेता के नेतृत्व में कोरान सराय पहुंचा शिष्टमंडल.

- बच्चों की मौत से आहत परिजनों से मिल दी सांत्वना.


बक्सर टॉप न्यूज़, छात्र जदयी का कहना है कि कोरान सराय में भूख से मरने की खबर  और कुछ नहीं केवल  गंदी राजनीति है. 

इस बाबत छात्र जदयू की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल कोरान सराय महादलित बस्ती में पहुंचकर दो बच्चों कि मौत से आहत पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं लेकिन प्रतिपक्ष के लोग जिस तरह से इस प्राकृतिक घटना को राजनीतिक मुद्दा बनाकर जिस तरह राजनीतिक रंग दे रहे हैं, यह सिर्फ घोर निंदनीय ही नहीं बल्कि उस पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में और उसे ठेस पहुंचा रहे हैं. पीड़ित परिजनों के बात से स्पष्ट पता चला है कि उन्हें राशन-किरासन मिलता है. मौत के कारण में परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण आकस्मिक मृत्यु हुई है ना की भूख से मृत्यु हुई है. शिष्टमंडल में मुख्य रुप से जदयू के वरिष्ठ नेता बिहारी गौड़ ,छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सोनू पांडे , जिला उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा , पंकज सिंह उज्जैन ,बसंत सिंह ,जावेद आलम ,चीकू यादव , निशांत सिंह ,प्रवीण कुमार एवं जदयू के दर्जनों नेता तथा कार्यकर्ता शामिल रहे.


















No comments