सड़क यातायात पूरी तरह से प्रभावित है. साथ ही बंद समर्थकों ने बक्सर में ट्रेन रोक कर भी बंद का समर्थन किया. हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं किया गया.
- जगह-जगह सड़क जाम कर किया गया विरोध प्रदर्शन.
- आवश्यक सेवाओं को रखा गया बंद से बाहर.
|
सड़क पर उतरे सदर विधायक |
|
बंद के दौरान आक्रोशित कांग्रेस नेता डॉ. सत्येन्द्र ओझा |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस द्वारा आयोजित का भारत बंद का बक्सर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. पूरे जिले में बंद समर्थक सड़क पर उतर चुके हैं. पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर बंद को लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी है. सड़क यातायात पूरी तरह से प्रभावित है. साथ ही बंद समर्थकों ने बक्सर में ट्रेन रोक कर भी बंद का समर्थन किया. हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं किया गया. एंबुलेंस तथा अन्य आवश्यक सेवाओं को प्रभावित नहीं किया गया.
|
डुमराँव में पुतला दहन करते बंद समर्थक |
जिले में कहीं से भी किसी हिंसक घटना की सूचना नहीं आई है. दूसरी तरफ बंद को देखते हुए रेल यात्रियों ने भी अपनी यात्राओं को पूर्व में स्थगित कर दिया था. जिस कारण रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की संख्या में कमी दिखी. बंद को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया.
|
डुमराँव में बंद के दौरान सड़क जाम करते बंद समर्थक |
वही ज्योति प्रकाश चौक पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस के युवा नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में गोलंबर के समीप सड़क जाम कर बंद का समर्थन किया गया है.
|
डुमराँव में बंद के दौरान डुमराँव में सड़क जाम का नज़ारा |
डुमराँव में युवा कांग्रेस के अजय ओझा द्वारा बंद के समर्थन में विशेष तरह का प्रदर्शन किया गया वह बैलगाड़ी लेकर सड़क पर उतरे बैलगाड़ी का नाम उन्होंने "मोदी मेल" रखा था. ब्रह्मपुर तथा राजपुर में भी कांग्रेस नेताओं द्वारा बंद को प्रभावी बनाने के लिए सड़क पर उतर बंद का समर्थन किया गया. मजदूर नेता डॉ मनोज यादव ने भी बंद में अपना पूरा योगदान दिया.
|
रेल की पटरी पर लेटे राजद नेता रामशंकर यादव |
बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल तथा अन्य विपक्षी पार्टियों के द्वारा भी भरपूर समर्थन मिला राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ छात्र डीवाईएफआई के नेता राजेश शर्मा, अंकित कुमार, एएसएफआई के जिलाध्यक्ष विमल कुमार सिंह,
साहित्यकार दीपक राय, गजलगो कुमार नयन, समेत बुद्धिजीवियों ने भी बंद का समर्थन किया.
|
सड़क जाम करवाते सदर विधायक |
बंद के दौरान सड़क पर उतरने वाले नेताओं में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विभोर कुमार द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, युवा कांग्रेस के पंकज उपाध्याय मुरारी मिश्रा, स्नेहाशीष वर्धन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएन चौबे राहुल चौबे, राकेश तिवारी, अनिल उपाध्याय, झुन्ना शुक्ला, रुना चौबे, बजरंगी मिश्रा, पप्पू पांडेय, हरिशंकर त्रिवेदी, राहुल चौबे, राजद नेता गणपति मंडल संतोष भारती अरुण कुमार यादव पीयूष यादव, अजय कुशवाहा राकाॅपा के प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष बिनोधर ओझा , प्रदेश सचिव डा० सुभाष चन्द्र ओझा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय शंकर ओझा , जिला उपाध्यक्ष मंजर हुसैन , ईश्तखार खाॅ ,समेत कई लोग उपस्थित रहे.
|
बंद के समर्थन में प्रदेश महासचिव विनोधर ओझा के नेतृत्व में सड़क पर उतरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता |
|
टायर जला कर सड़क को किया जाम (ज्योति प्रकाश चौक) |
|
रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन व अन्य |
|
सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता |
|
सड़क पर सदर विधायक |
|
डुमराँव में अजय ओझा के नेतृत्व में सड़क जाम |
|
राजपुर में सड़क जाम |
|
ब्रम्हपुर में चौराहा पर जाम |
|
राजपुर में सड़क जाम करते नेतागण |
Post a Comment