Header Ads

Buxar Top News: देवी जागरण में भक्ति गीतों की धुन पर पूरी रात झूमते रहे श्रोता ..



फनकारों ने "निमिया के डाढ़  मैया झुलेली झुलुहवा",  "पाँच सौ के साड़ी पहन के  भौजी जाली पूजा करें",  के अलग अलग देवी गीत की धुनों पर खूब वाहवाही  लूटी.

- मध्य विद्यालय मंझवारी में आयोजित था कार्यक्रम.
- पूरी रात कलाकारों ने दी एक से एक प्रस्तुतियां, भक्ति रस में सराबोर हुआ गांव.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की संध्या प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय मंझवारी के प्रांगण में नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभ अवसर पर देवी जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डुमराँव विधानसभा के विधायक ददन पहलवान ने फीता काटकर किया. इस दौरान मंच संचालन सुमन सहाय ने किया.

देवी जागरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक चर्चित लोकगीत गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. गायकों में केके पंडित, बिंदु यादव, गुड्डू पाठक,  बटेश्वर यादव, पिंटू यादव जैसे फनकारों ने "निमिया के डाढ़  मैया झुलेली झुलुहवा",  "पाँच सौ के साड़ी पहन के  भौजी जाली पूजा करें",  के अलग अलग देवी गीत की धुनों पर खूब वाहवाही  लूटी. इस दौरान उपस्थित सैकड़ों श्रोता मधुर गीत संगीत के धुनों  पर पूरी रात गोता लगाते रहे. कार्यक्रम में जिला पार्षद केदार सिंह यादव, जगनारायण सिंह, रोहित श्रीवास्तव, मिट्ठू पाठक, हीरामन सिंह यादव,  डॉ राजीव रंजन प्रसाद सिन्हा सहित पूजा समिति के सदस्य तथा सैकड़ों श्रोता मौजूद थे.

सुंदरलाल की रिपोर्ट.




















No comments