Buxar Top News: बक्सर पहुँचे कांग्रेस के चुनाव अभियान के अध्यक्ष हुआ भव्य स्वागत.
जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्थन के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने बक्सर की सीमा पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान जम के बैंड-बाजा बजाते हुए उनका अभिनंदन किया गया.
- डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 131 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुआ आगमन.
- प्रवेश सीमा से लेकर नगर में भी आयोजित हुए कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 21 अक्टूबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ.श्री कृष्ण सिंह की 131 वीं जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता तथा कार्यक्रम की सफलता को लेकर बक्सर पहुंचे कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह स्थानीय चरित्रवन स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक में किया गया.
मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने फूल-माला पहना कर राज्यसभा सांसद का स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि विश्वामित्र की तपोभूमि पर सांसद अखिलेश जी को कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का प्रभारी बनाये जाने पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.इनके नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करेगी तथा एक बार फिर बक्सर की प्रतिष्ठा को पूरे देश में बढ़ाएगी.
कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. अखिलेश सिंह ने उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताई.
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी,कमलेश सिंह, प्रदेश की नेत्री डॉ. प्रतिभा सिंह, इं नरेंद्र शर्मा, सुनीता राय, डॉ.मनोज पांडेय, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी, डॉ. अजय सिंह, हरिशंकर त्रिवेदी, अमरनाथ पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, स्नेहाशीष वर्धन, झुन्ना शुक्ला, व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा, शिक्षक नेता रामावतार पांडेय, नगर परिषद के वार्ड पार्षद योगेश राय, पूर्व राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी मुरारी मिश्रा, मुनमुन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दमरी राय, उमा शंकर पांडेय, अनिल उपाध्याय, प्रभाकर ओझा, निसार अहमद समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
इसके पूर्व जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्थन के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने बक्सर की सीमा पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान जम के बैंड-बाजा बजाते हुए उनका अभिनंदन किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, वरीय नेता कामेश्वर पांडेय, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment