Header Ads

Buxar Top News: तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को कुचला, मौत ..

मुताबिक़ राम कुमार सिंह नवानगर सरकारी अस्पताल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया


- वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.

- अज्ञात वाहन की चपेट में आया व्यक्ति. 


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी थाना के नवोदय ग्राउंड के समीप डुमराँव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामकुमार सिंह (40 वर्ष), पिता-बबन सिंह के रूप में हुई है, जो कि वासुदेवा बिंद टोली के निवासी बताये जा रहे हैं. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक़ राम कुमार सिंह नवानगर सरकारी अस्पताल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. थानाध्यक्ष ददन राम ने घटना की पुष्टि की है.























No comments