Header Ads

Buxar Top News: विषाक्त दही खाने से सात लोगों की बिगड़ी हालत ..

सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर बनी हुई है

- दही में गिर गयी थी छिपकिली, खाने से बीमार हुए लोग.

- एक ही परिवार के हैं सात लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विषाक्त दही खाने से एक ही घर के 7 लोग बीमार पड़ गए, जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों के प्रयास से उनकी जान बचाई गई.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के चमिली गांव निवासी जयराम सिंह (50 वर्ष) के घर पर लोगों ने रात के खाने में दही का सेवन किया. दुर्भाग्य से दही में पहले से छिपकली गिरी हुई थी, जिसके कारण पूरी दही विषाक्त हो गई थी. विषाक्त दही खाने से जयराम सिंह, उसकी पत्नी तुरा देवी (45 वर्ष), पुत्री नयनतारा (18 वर्ष) पुत्र सोनू यादव (20 वर्ष), पप्पू यादव (22 वर्ष) उसकी पत्नी पूनम देवी (20 वर्ष) तथा उनका नाती पीयूष कुमार (5 वर्ष) बीमार पड़ गए. आनन-फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.























No comments