Header Ads

Buxar Top News: बक्सर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सुविधाओ से युक्त मल्टी शॉपिंग काम्प्लेक्स का तोहफ़ा, दुकानों की बुकिंग प्रारम्भ ..

इसमे दुकानों की बुकिंग प्रारम्भ हो गयी है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में कम्पनी मल्टीप्लेक्स में शॉप बुक कराने पर आकर्षक छूट का आफर दे रही है. 
प्रस्तावित मल्टी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

- कई नगरों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने वाली अनुभवी कंपनी पैन इंडिया कर रही है निर्माण.
- दुकानों की बुकिंग प्रारंभ, बैंक दे रहे हैं फायनांस की सुविधा.
प्रस्तावित मल्टी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साल भर के भीतर शहर में स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात के साथ ही मनोरंजन के क्षेत्र में भी कई बदलाव दिखेंगे. जिसके तहत बक्सरवासियों को शीघ्र ही मल्टी शॉपिंग काम्प्लेक्स का तोहफा भी मिलने जा रहा है. कुँवर मेंशन के पास बन रहे कुँवर मल्टी शॉपिंग काम्प्लेक्स की प्रस्तावित भव्य बहुमंजिली इमारत में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर सिनेमा हॉल के साथ ही बेहतरीन रेस्टोरेंट भी मौजूद होगा. शॉपिंग कॉन्प्लेक्स में जहां अलग अलग दुकान में मौजूद रहेंगी वहीं रेस्टोरेंट में भी ग्राहक इटालियन, चाइनीज तथा विभिन्न भारतीय पकवानों का लुफ्त उठाएंगे. साथ ही महानगरों के सिनेमा हॉल की तरह पूर्णत: वातानुकूलित सिनेमा हॉल भी एक ही छत के नीचे मौजूद होगा. जहाँ सिनेमा देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ साथ एक साथ विभिन्न फिल्मों को देखने के ऑप्शन मिल पाएंगे. साथ ही इस सिनेमा हॉल में दर्शकों की जेब भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.

अंतरराष्ट्रीय सुविधाओ से युक्त मल्टी शॉपिंग काम्प्लेक्स में कई लिफ्ट होंगे. मल्टीप्लेक्स को पैन होम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है. जिसके पास देश भर में कई मल्टी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का अनुभव है. इसमे दुकानों की बुकिंग प्रारम्भ हो गयी है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में कम्पनी मल्टीप्लेक्स में शॉप बुक कराने पर आकर्षक छूट का आफर दे रही है. साथ ही प्रतिष्ठित बैंकों से फाइनांस करने की भी व्यवस्था दी गई है.























No comments