Header Ads

भतीजे ने चाची को ईंट- पत्थरों से कुचला, गिरफ्तार ..

ईंट-पत्थर की मार से महिला लहूलुहान हो गयी. घायल हालत बिगड़ती देख पटना पीएमसीएच में रेफर किया गया है

- कई घायल दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी.

- वृद्ध चाची को भतीजे ने ईंट पत्थरों से किया जख्मी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज के परिवेश में लोग रिश्तो के मायने भूलते जा रहे हैं. नतीजा यह हो रहा है कि मामूली बातों में लोग कुछ ऐसा कर दे रहे हैं जिसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. ऐसी ही एक घटना में शनिवार की रात कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव में जमीनी विवाद को लेकर भतीजा ने घर में सोयी चाची को ईंट-पत्थर से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल महिला की हालत बिगड़ती देख अनुमंडलीय अस्पताल से आरा और इसके बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. इस
मामले में कोरानसराय पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.


मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुगांव निवासी ध्रुव राय एवं इनके भतीजा व स्व.नवमी राय के पुत्र सुधीर राय के बीच जमीन विवाद को लेकर बहुत पहले से विवाद चल रहा था.  इसी को लेकर शनिवार की देर रात दोनों पक्षों के बीच पहले कहा-सुनी हुई. इसके बाद मामला आगे बढ़ा और दोनों तरफ से जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें सुधीर राय ने घर में सोयी अपनी चाची कलावती देवी (60 वर्ष) को ईंट-पत्थर से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ईंट-पत्थर की मार से महिला लहूलुहान हो गयी. घायल हालत बिगड़ती देख पटना पीएमसीएच में रेफर किया गया है.

इस बाबत थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भतीजा सुधीर कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
























No comments