कोरान सराय में नहीं मिल रही उचित कीमत पर खाद, आक्रोशित हैं किसान ..
किसानों ने कहा कि प्रशासन अगर उनकी समस्या पर ध्यान देते हुए खाद को सही कीमत पर बेचना सुनिश्चित नहीं कराती है तो आक्रोशित किसान इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे
- किसानों का आरोप, तय कीमत से ज्यादा वसूलते हैं दुकानदार.
- कहा, प्रशासन ने नहीं सुधारी व्यवस्था तो होगा आंदोलन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद किसानों का शोषण रुक नहीं रहा है. कोरान सराय में खाद विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य से 60 से 70 रुपये अधिक लेकर खाद का विक्रय किया जा रहा है.
स्थानीय निवासी मंजीत तिवारी, ओमनाथ ओझा, छोटे तिवारी, शिव कुमार, कमलेश कमकर, श्रीभगवान दुसाद, कन्हैया तिवारी जैसे किसानों ने बताया कि वे 360 रुपये प्रति बोरी शक्तिमान खाद तथा 8 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खुदरा खाद की बिक्री उन्हें की जा रही है. किसानों ने कहा कि तय कीमत से अधिक वसूले जाने की शिकायत करने पर दुकानदार खाद देने से इनकार कर देते हैं. किसानों ने कहा कि प्रशासन अगर उनकी समस्या पर ध्यान देते हुए खाद को सही कीमत पर बेचना सुनिश्चित नहीं कराती है तो आक्रोशित किसान इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
Post a Comment