शराब तस्करी के विरुद्ध चला अभियान, एस. आई. ट्विंकल ने ली गंगा घाटों पर तलाशी ..
स्वान दस्ते की एसआई ट्विंकल अपने रामरेखा घाट से लेकर अन्य घाटो तथा घाटों के नजदीक बने घरों में पहुंचकर तलाशी ली. छापेमारी दल का नेतृत्व एस आई टी. एन. दास कर रहे थे.
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा है अभियान.
- घाट के समीप स्थित घरों में भी ली गयी तलाशी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर से सटे गंगा घाटों पर शराब तथा अन्य मादक द्रव्यों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इसी क्रम में स्वान दस्ते की एसआई ट्विंकल अपने रामरेखा घाट से लेकर अन्य घाटो तथा घाटों के नजदीक बने घरों में पहुंचकर तलाशी ली. छापेमारी दल का नेतृत्व एस आई टी. एन. दास कर रहे थे. उनके साथ नगर थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
छापेमारी दल ने तकरीबन 2 घंटे तक विभिन्न घाटों की बारीकी से जांच की. जांच अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों के बीच भी हड़कंप मचा रहा. जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाते रहे हैं तथा आगे भी चलाए जाते रहेंगे. किसी भी कीमत पर तस्करी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.
बता दें कि शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए स्वान दल के विशेष प्रशिक्षित तथा एसआई रैंक की ट्विंकल नामक कुतिया द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वह केवल सूंघ कर यह पता लगा लेने में सक्षम है कि शराब कहां है.
Post a Comment