Header Ads

कृष्णब्रम्ह तथा ब्रम्हपुर में हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल ..

आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स का एक जवान घायल हो गया तथा ब्रह्मपुर अंचलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद तकरीबन 1 घंटे तक मतदान बाधित रहा


- मताधिकार का प्रयोग से रोके जाने पर फूटा आक्रोश.

- आपस में भिड़े मतदाता, पथराव में वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त.

- कमरे में छिपकर मतदान कर्मियों ने बचाई जान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संसदीय क्षेत्र के डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के ढकाईच गांव के मतदान केंद्र पर लेवाड़ गांव के कुछ ग्रामीणों ने वोट देने में रोक लगाने का आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गए. इस दौरान दो पक्षों की तरफ से जमकर पथराव और मारपीट हुई. जिससे सुरक्षा व्यवस्था में लगे कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. बाद में मौके पर पहुंचे अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. बताया जा रहा है कि कन्या मध्य विद्यालय ढकाइच में लेवाड़ गांव के कुछ मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच उन्होंने आरोप लगाया कि ढकाइच गांव के कुछ लोगों द्वारा वोट देने से रोका जा रहा है तथा महिला पुरुष मतदाताओं से बदसलूकी करने के साथ-साथ भी उनकी मतदान पर्ची भी छीन ली गयी है. इसी बात को लेकर हुई कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों तरफ से पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. बाद में मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया गया. दूसरी तरफ ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर भी एक सिपाही द्वारा एक भाजपा एजेंट की पिटाई कर दिए जाने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स का एक जवान घायल हो गया तथा ब्रह्मपुर अंचलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद तकरीबन 1 घंटे तक मतदान बाधित रहा. बताया जा रहा है कि विद्यालय में 5 मतदान केंद्र बनाए गए थे.  पथराव के कारण मारे डर के मतदानकर्मी कमरे में जाकर छिप गए थे. रोड़ेबाजी तथा हंगामे के कारण वहां की स्थिति बहुत अराजक हो गई थी. मामले को लेकर अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने मतदान केंद्रों को क्षति पहुंचाने की कोशिश की है. लेकिन पुलिस के जवानों ने ऐसा होने नहीं दिया. बाद में ब्रम्हपुर जितेंद्र पराशर, थानाध्यक्ष टीएन तिवारी तथा नैनीजोर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया. बताया जा रहा है कि झड़प से मतदान भी प्रभावित हुआ है. मतदान पुनः शुरु होने के बाद भी कई मतदाता मारे डर के पुनः मतदान केंद्र नहीं पहुँचे.











No comments