विधायक, जिलाध्यक्ष समेत सभी कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया नमन ..
राजीव गांधी ने देश हित में आज ही के दिन 28 वर्षों पूर्व अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस दौरान जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरसंचार से प्रेषित अपने संदेश में बताया कि राजीव गांधी को दूर द्रष्टा एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री माना जाता रहा है
- कांग्रेस कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने कैंप कार्यालय में दी स्वर्गीय प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 28 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी, हरिशंकर त्रिवेदी, डॉ. सत्येंद्र ओझा समेत कई कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी को याद कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी के द्वारा देश हित में पंचायती राज, दूरसंचार क्रांति, 21 वीं शताब्दी में भारत का विश्व शक्ति बनाने की सोच रखने तथा दिल्ली से गांव तक भेजी गई राशि में बंदरबांट का खुलासा कर मिस्टर क्लीन की छवि बनायी थी. राजीव गांधी ने देश हित में आज ही के दिन 28 वर्षों पूर्व अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस दौरान जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरसंचार से प्रेषित अपने संदेश में बताया कि राजीव गांधी को दूर द्रष्टा एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री माना जाता रहा है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, एआईसीसी के सदस्य डॉ. मनोज पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, पप्पू दूबे, राजारमन पांडेय, अनुराग राज त्रिवेदी, गुप्तेश्वर चौबे, महेंद्र चौबे, जमाल अली, निशांत, अंजनी कुमार मिश्रा, अभिमन्यु मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे. उधर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे के नेतृत्व में चीनी मिल स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में स्वर्गीय राजीव गांधी तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. साथ ही उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का सभी कांग्रेसियों ने संकल्प लिया. मौके पर टीएन चौबे ने कहा कि राजीव गांधी ने ही सर्वप्रथम डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देखा था. उन्हीं के कार्यों की बदौलत आज हर ऑफिस में कंप्यूटर एवं हर पॉकेट में मोबाइल है। उन्हें आधुनिक भारत का जनक भी कहा जाता है. श्रद्धांजलि सभा में प्रो. पीके मिश्रा, ललन मिश्रा, गोरख नाथ चौबे, राकेश तिवारी, प्रेम रंजन चौधरी, वेंकटेश्वर चौबे, राज नारायण दूबे, लक्ष्मण शर्मा, राज कपिल पासवान, श्रीनिवास राम, जगमाल राम, जय कुमार, प्रिंस दूबे, विश्वेश पांडेय, मनोज कुमार, कन्हैया खरवार, मो. शमशाद, अशफाक अली सहित कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment