Header Ads

वीडियो: रंगदारी की माँग को लेकर निजी स्कूल पर फायरिंग, तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ..

फिर दोबारा कॉल नही आया तो निदेशक ने उसे हल्के में लिया तभी आज शाम 7:35 में अचानक से दो लोग आए और के गेट पर दो राउंड फायर कर निकल भागे

-मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो रोड की है घटना.

- ताबड़तोड़ फायरिंग कर आराम ने निकल भागे हमलावर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के जासो रोड स्थित रेडवुड स्कूल के गेट पर बाइक सवार 3 अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की तथा आराम से भाग निकले. घटना संध्या तकरीबन 7:50 बजे की बताई जा रही है. इलाका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आता है.


इस संदर्भ में विद्यालय के निदेशक शिव भजन सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें गुरुवार को एक अज्ञात कॉल आया जिसमे 20 लाख रुपये की रंगदारी माँगी गयी तथा कॉल को काट दिया गया. फिर दोबारा कॉल नही आया तो निदेशक ने उसे हल्के में लिया तभी आज शाम 7:50में अचानक से एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने दो राउंड फायर किया और निकल भागे.  माना जा रहा है कि मामला रंगदारी की माँग से जुड़ा हुआ है.

 घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने के बाद आगे की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज वगैरह की जांच करते हुए अनुसंधान को आगे बढ़ाकर हमलावरों की पहचान की जाएगी.

देखें वीडियो:










No comments