Header Ads

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के समधी का निधन, शोक की लहर ..

स्वर्गीय मिश्र के बड़े भाई  स्व० शशांक शेखर मिश्र (पूर्व आईपीएस, डी. जी.पी, उत्तर प्रदेश) थे। स्वर्गीय सुधांशु शेखर मिश्र अपने भाई - बहन में सबसे छोटे थे. भारत  के विख्यात देश बंधु कॉलेज दिल्ली से स्नातक थे. उनका अंतिम संस्कार कल दिल्ली में निगम बोध घाट में किया जाएगा.

- युवा भाजपा नेता अविरल शाश्वत चौबे के ससुर थे पूर्व वरिष्ठ रेलवे अधिकारी सुधांशु शेखर मिश्र
- जिले के ब्रह्मापुर प्रखंड के जोगिया गांव के रहने वाले थे श्री मिश्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर प्रखंड के जोगियां गाँव निवासी तथा पूर्व वरिष्ठ रेलवे अधिकार सुधांशु शेखर मिश्र का गुरुवार की सुबह 10.30 बजे दिल्ली के रेलवे अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. मृत्यु की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव, परिजनों तथा चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई.

स्व. मिश्र बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबै के समधी हैं. उनकी पुत्री श्रीमती सुरभि मिश्र चौबै का विवाह श्री अश्विनी  के छोटे पुत्र अविरल शाश्वत चौबै से हुआ है. वे अपने पीछे पत्नी, बेटे तथा बेटी का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. स्व. मिश्र के पिता स्व. पंडित जगन्नाथ मिश्र प्रशासनिक अधिकारी थे. वे पूर्व एडीएम के रूप में भागलपुर में कार्यरत थे. माता स्व० फुलेश्वरी देवी संस्कारवान धार्मिक महिला थी. माता पिता के उच्च संस्कारों की बदौलत वे अपने कर्म क्षेत्र जन्म क्षेत्र ख्याति अर्जित उन्होंने किया था. स्वर्गीय मिश्र के बड़े भाई  स्व० शशांक शेखर मिश्र (पूर्व आईपीएस, डी. जी.पी, उत्तर प्रदेश) थे। स्वर्गीय सुधांशु शेखर मिश्र अपने भाई - बहन में सबसे छोटे थे. भारत  के विख्यात देश बंधु कॉलेज दिल्ली से स्नातक थे. उनका अंतिम संस्कार कल दिल्ली में निगम बोध घाट में किया जाएगा.









No comments