स्टेट चैम्पियनशिप में शामिल होने ताइक्वांडो टीम रवाना ..
बक्सर से ताइक्वांडो कोच समेत कुल 9 खिलाड़ी बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष के रामनाथ सिंह से आशीर्वाद पा कर स्थानीय स्टेशन से रवाना हुए. मौके पर सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सभी प्रतियोगियों को जीत के लिए मंगल कामना के साथ उन्हें विदा किया.
- सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद.
- मुंगेर में आयोजित है चैंपियनशिप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए गुरुवार को बुद्धा मार्शल आर्ट क्लब के महासचिव मृत्युंजय राय के नेतृत्व में ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम बक्सर से रवाना हुई.
बता दें कि, राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मुंगेर जिले में शुक्रवार को आयोजित की गई है. जिसमे भाग लेने के लिए बक्सर से ताइक्वांडो कोच समेत कुल 9 खिलाड़ी बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष के रामनाथ सिंह से आशीर्वाद पा कर स्थानीय स्टेशन से रवाना हुए. मौके पर सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सभी प्रतियोगियों को जीत के लिए मंगल कामना के साथ उन्हें विदा किया. ज्ञात हो की बीते 20 जून को जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का मुकाबला कार्यक्रम सैनिक संघ कार्यालय से सम्पन्न हुआ था. इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजयुमो जिला प्रवक्ता गोलू सिंह तथा अंत्योदय सेवा संस्थान के संयोजक गिट्टू तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment