Header Ads

गुरु पूर्णिमा पर सम्मानित हुए मेधावी बच्चे ..

उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता व छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य लालगंज पंचायत के बीडीसी कृष्ण कौशल के द्वारा किया गया.

- साईं धाम मंदिर लालगंज में आयोजित था पूजन कार्यक्रम.
- भक्तों को प्रसाद के साथ पौधों का दिया उपहार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री साईं धाम मंदिर लालगंज बक्सर द्वारा आयोजित आज के पूजन कार्यक्रम में आज भक्तों को प्रसाद के साथ साथ एक वृक्ष भी प्रदान किया गया और बताया गया कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है. एक वृक्ष से  होने वाले फायदों के बारे में मौजूद भक्तों को बताया गया. पूजन एवं प्रसाद वितरण के बाद वर्ष 2019 में 10वीं तथा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम रखा गया था. उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता व छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य लालगंज पंचायत के बीडीसी कृष्ण कौशल के द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में खासतौर पर आमंत्रित किए गए गिट्टू तिवारी  को पंचायत के बीडीसी कृष्ण कौशल के द्वारा साईं बाबा की तस्वीर भेंट स्वरूप दी गई.

सम्मान समारोह के पश्चात साईं बाबा धाम मंदिर के द्वारा आयोजित भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिट्टू तिवारी, गुड्डू गवांर, आलोक कुमार हिमांशु यादव, कमलेश सांई, संतोष पुजारी, राजेश लाल, जितेंद्र पटेल, संजय यादव,अविनाश कुमार, छोटेलाल, प्रभास केशरी समेत अन्य लोग मौजूद रहें.








No comments