Header Ads

अहिरौली के पूर्व मुखिया निकले बड़े तस्कर, घर से बरामद हुई भारी मात्रा में शराब एवं हथियार, मामले में चार गिरफ्तार ..

खोजबीन करने पर छत पर मौजूद पानी टंकी के अंदर शराब की बोतलें भरी पाई गई. जिसे बाहर निकलवाने के बाद विदेशी शराब से भरी कुल 332 बोतलों को जब्त कर लिया गया. वहीं, पानी टंकी के अंदर पॉलीथिन में पैक दो कारतूस के साथ एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया.

- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- पानी की टंकी में छुपा कर रखी गई थी शराब की बोतलें.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थानाक्षेत्र के अहिरौली निवासी पूर्व मुखिया सह मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजकिशोर उपाध्याय उर्फ मोहन उपाध्याय के घर से पुलिस भारी मात्रा में तस्करी की शराब के साथ अवैध हथियार और कारतूस बरामद की.  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात पूरे घर को घेरकर छापेमारी की. इस दौरान मौके से पूर्व मुखिया पुत्र के समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, घर में मौजूद चार अन्य पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही फरार हो गए.

इस संबंध में प्रेस को बताते हुए सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि अहिरौली निवासी पूर्व मुखिया के पुत्र के शराब कारोबार में संलिप्तता की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार तथा गंगा पुल थाना प्रभारी कपिलदेव पासवान के नेतृत्व में अवर निरीक्षक रविकांत प्रसाद और देवनंदन प्रसाद के साथ भारी संख्या में पुलिस बल ने देर रात छापेमारी की. पुलिस के दरवाजा खुलवाने के दौरान हो रही देरी को ले पुलिस का संदेह और भी पक्का हो गया. दरवाजा नहीं खुलने पर एक जवान किसी प्रकार अंदर जाकर बाहरी दरवाजा को खोला, तब पुलिस अंदर प्रवेश कर सकी. जहां मौजूद पूर्व मुखिया पुत्र गोपी उपाध्याय समेत चार लोगों देखते ही पुलिस ने दबोच लिया. मौके पर रामलाल यादव पिता ढोड़ा यादव के अलावा छोटकी सारीमपुर निवासी दिनेश यादव पिता रामचंद्र यादव तथा टिमिल गोंड़ पिता सरल गोंड़ को भी पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान घर की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को कही शराब नहीं मिली जबकि छत पर पहुंचते ही पुलिस को शराब की गंध मिली. बारीकी से खोजबीन करने पर छत पर मौजूद पानी टंकी के अंदर शराब की बोतलें भरी पाई गई. जिसे बाहर निकलवाने के बाद विदेशी शराब से भरी कुल 332 बोतलों को जब्त कर लिया गया. वहीं, पानी टंकी के अंदर पॉलीथिन में पैक दो कारतूस के साथ एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि पूर्व मुखिया पुत्र लम्बे समय से शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त था. पुलिस छापेमारी के पूर्व वहां सात व्यक्ति शराब खरीदने के लिए पहुंचे हुए थे. जिनमें से चार पुलिस आने के पहले ही निकल जाने में कामयाब रहे थे. जब्त किया गया हथियार गोपी उपाध्याय ने कुछ ही दिन पूर्व खरीदा था. पुलिस उसे हथियार बेचने वाले का भी पता लगा रही है.डीएसपी ने बताया कि इस सफलता के लिए छापेमारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.









No comments