गंगा घाटों की व्यवस्थाओं का डीएम-एसपी ने लिया जायज़ा ..
सावन में यहां गंगा घाट पर स्नान कर और वहां से जल लेकर कांवरियों का जत्था विभिन्न जगहों के लिए रवाना होता है. इसको लेकर पूरे सावन माह यहां भीड़ की स्थिति बनी रहती है. इस दौरान रविवार और सोमवार को अधिक भीड़ होती है
घाटों की व्यवस्था का निरीक्षण करते डीएम-एसपी |
- श्रावण मास को देखते हुए घाटों की स्थिति सुधारने के निर्देश.
- स्लोपिंग एवं बैरिकेडिंग ठीक करने के दिए गए निर्देश.
- बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने रविवार को गंगा घाटों का जायजा लिया. इस दौरान घाट की स्लोपिग एवं बैरिकेडिग को ठीक करने समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस क्रम में रामरेखा घाट पर स्लोपिग को ठीक करने तथा वहां ईंट बिछाने का भी निर्देश दिया गया.
इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में घाट की व्यवस्था ठीक मिली. हालांकि, बैरिकेडिग को लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं. वहीं, घाट पर बनी स्लोपिग पर ईंट बिछाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा रोशनी आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. बता दें कि सावन में यहां गंगा घाट पर स्नान कर और वहां से जल लेकर कांवरियों का जत्था विभिन्न जगहों के लिए रवाना होता है. इसको लेकर पूरे सावन माह यहां भीड़ की स्थिति बनी रहती है. इस दौरान रविवार और सोमवार को अधिक भीड़ होती है. खासकर रामरेखा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में पहली सोमवारी से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रामरेखा घाट का निरीक्षण किया और मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
Post a Comment