खेत जोतने के विवाद में हुई गोलीबारी महिला समेत दो घायल ..
इस बात को जानने के बाद रामबली यादव के पक्ष के लोग खेत में पहुंचे जहां विवाद बढ़ने लगा और देखते ही देखते परशुराम पाठक पक्ष से गोलीबारी कर दी गई जिससे कि रामबली तथा उनके भाई की पत्नी रीता घायल हो गई राजबली यादव को जहां सीने में गोली लगी है वही रीता देवी को पैर में गोली लगी है
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है मामला.
- सदर अस्पताल में किया जा रहा है इलाज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुधन इजरी बधार में खेत जोतने के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. जहां गोली लगने से एक महिला तथा एक पुरुष के घायल होने की सूचना है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय इजरी श्रीराम के निवासी रामबली यादव तथा परशुराम पाठक के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद था. इसी बात को लेकर हो रही तू-तू, मैं-मैं बढ़ते बढ़ते गोलीबारी तक जा पहुंची. एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोली से दूसरे पक्ष के रामबली यादव (42 वर्ष), पिता- स्व. सभा यादव तथा रीता देवी उम्र 45 वर्ष पति वीरा यादव को गोली लगी है. दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
घायल के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि बुधन इजरी में दोनों पक्षों के लोगों के खेत हैं. जिसको लेकर लोगों का पूर्व से विवाद चला आ रहा है. इसी बीच बुधवार को तकरीबन 5:30 बजे शाम में यह ज्ञात हुआ कि एक पक्ष के परशुराम पाठक, पिता -स्व. रामायण पाठक, रामअवतार पाठक, तथा कीर्तन पाठक, पिता- परशुराम पाठक ट्रैक्टर लेकर उनका खेत जोत रहे हैं इस बात को जानने के बाद रामबली यादव के पक्ष के लोग खेत में पहुंचे जहां विवाद बढ़ने लगा और देखते ही देखते परशुराम पाठक पक्ष से गोलीबारी कर दी गई जिससे कि राजबली तथा उनके भाई की पत्नी रीता घायल हो गई रामबली यादव को जहां सीने में गोली लगी है वही रीता देवी को पैर में गोली लगी है. घायल के परिजनों ने बताया कि परशुराम पाठक वगैरह ने उन लोगों को फंसाने के लिए खुद ही अपने ट्रैक्टर में भी आग लगा दी है.
Post a Comment