सरकार के लाखों रुपयों के धान गबन के आरोपी दो राइस मिलर गिरफ्तार ..
इसके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक तथा अन्य बैंकों से भी उसने ऋण लिया है. उन्होंने बताया कि, भारतीय खाद्य निगम के धान गबन मामले में मिलर के विरुद्ध वारंट जारी हुआ था. जिसके आलोक में उसकी गिरफ्तारी की गई है.
- मुफ्फसिल तथा नावानगर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.
- लाखों रुपयों के सरकारी धान गबन का है आरोप.
- लाखों रुपयों के सरकारी धान गबन का है आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय खाद्य निगम के लाखों रुपए के चावल गबन के आरोप में पुलिस ने दो राइस मिलों को गिरफ्तार किया है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक पांडेय पट्टी मे राइस मिल के संचालक को 46 लाख 68 हजार रुपए के सरकारी धान के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी तरफ नावानगर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में 40 लाख रुपये के धान गबन के आरोपी शिवम मिनी राइस मिल के संचालक नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि राइस मिलर पर विभिन्न बैंकों के भी लाखों रुपयों का ऋण है. अकेले यूनाइटेड बैंक की शाखा से उसने तकरीबन 12 लाख रुपये का ऋण लेकर उसे नहीं चुकाया है. इसके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक तथा अन्य बैंकों से भी उसने ऋण लिया है. उन्होंने बताया कि, भारतीय खाद्य निगम के धान गबन मामले में मिलर के विरुद्ध वारंट जारी हुआ था. जिसके आलोक में उसकी गिरफ्तारी की गई है.
- रोहित मिश्रा
- रोहित मिश्रा
Post a Comment