Header Ads

भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान की जन्मस्थली पर अतिक्रमण की सूचना से मचा हड़कंप ..

अंचलाधिकारी ने नगर के बंधनपटवा रोड स्थित उस्ताद की करीब ढाई कट्ठा जमीन का मुआयना किया. मौके पर अंचलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अनुमंडलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर उस्ताद की जमीन का मुआयना करने पहुंचा. जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो रहा था.

- अनुमंडल अधिकारी ने दिया निर्देश मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी.
- बताया, अतिक्रमण की बात नहीं निकली सत्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान के पैतृक गांव डुमराँव की उस जमीन जहाँ उनका जन्म हुआ था उसे अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जाने की साजिश की बात शुक्रवार को सामने आई. जानकारी मिली की उक्त जमीन के बगल में हो रहे किस निर्माण के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. अवैध रूप से कब्जा किए जाने की सूचना पर प्रशासन के कान खड़े हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में अनुमंडलाधिकारी हरेन्द्र राम के निर्देश पर डुमरांव के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह शुक्रवार की देर शाम शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां की जमीन की वर्तमान स्थिति देखने दल-बल के साथ पहुंचे. अंचलाधिकारी ने नगर के बंधनपटवा रोड स्थित उस्ताद की करीब ढाई कट्ठा जमीन का मुआयना किया. मौके पर अंचलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अनुमंडलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर उस्ताद की जमीन का मुआयना करने पहुंचा. जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो रहा था.

बताते चलें कि भारत रत्न उस्ताद का जन्म इसी घर में हुआ था. इस जमीन पर पहले बिस्मिल्ला खां की यादें सहेजने की घोषणा हुई, लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ. दो साल पहले इस जमीन के बिकने की खबर से हड़कंप मच गया था. जमीन की दाखिल खारिज भी कर दी गई थी. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि जमीन पर कोई निर्माण कार्य तो नहीं चल रहा है, इसी की जांच के लिए उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिए थे. जांच में जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं होने की बात सामने आई है.













No comments