Header Ads

आपस में भिड़े भाजपा नेता, एक को निशाना बनाकर दूसरे ने चलाई गोलियां ..

बताया जाता है कि, मौके से उन्हें खाली कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान पर हत्या का प्रयास तथा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

- जिला मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान आपस में भिड़ गए थे भाजपा नेता
- लौटने के बाद केसठ बाजार में की गोलीबारी.
- बाल-बाल बचे नेता ने दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया तथा बुधवार की देर शाम नावानगर थाना क्षेत्र के केसट बाजार में फायरिंग होने लगी. फायरिंग की सूचना मिलने के पश्चात आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक बक्सर जिला मुख्यालय में थी खरवनिया निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह तथा डिहरा निवासी मुन्ना सिंह के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बैठक खत्म होने के बाद सभी केसठ बाजार में पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कतिकनार निवासी अमर सिंह द्वारा मुन्ना सिंह को निशाना बनाकर गोलियां चला दी गई. हालांकि, वह बाल-बाल बच गए. स्थानीय सूत्रों की माने तो प्रियव्रत सिंह, कतिकनार निवासी संजय सिंह तथा केसठ निवासी चंद्रकांत तिवारी द्वारा अमर सिंह को इसके लिए उकसाया गया था. 

उधर, घटना के जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जुनैद आलम मौके पर पहुंच गए तथा मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि, मौके से उन्हें खाली कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान पर हत्या का प्रयास तथा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.













No comments