Header Ads

स्व. जगदीश प्रसाद की स्मृति में आज 250 आंखों को मिलेगी नई ज्योति ..

विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मानवता से बढ़कर कोई सेवा नहीं है तथा मानवता के धर्म का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए. उन्होंने रोटरी आई अस्पताल के संचालक तथा संस्थापक कि, इस तरह के समाज सेवा के कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की. 

- निशुल्क नेत्र कल्याण शिविर का हुआ आयोजन
- चयनित रोगियों का आज किया जाएगा ऑपरेशन सह प्रत्यारोपण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रोटरी स्व. जगदीश प्रसाद स्मृति में शनिवार को जेपी आई हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब बक्सर के सौजन्य से निशुल्क नेत्र कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 560 आंख के रोगियों के बीच विभिन्न जांच के उपरांत 250 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया. आँख का ऑपरेशन सह सफल प्रत्यारोपण रविवार को किया जाएगा. समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक ददन पलवान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निजी सहायक मनोज कुमार सिंह एवं शिवजी पाठक ने संयुक्त रूप से किया. 

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मानवता से बढ़कर कोई सेवा नहीं है तथा मानवता के धर्म का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए. उन्होंने रोटरी आई अस्पताल के संचालक तथा संस्थापक कि, इस तरह के समाज सेवा के कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की. मौके पर प्रदीप जायसवाल, समाजसेवी रमेश प्रसाद केशरी, मोहन प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार, जयमंगल रावत, अजीत जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.



















No comments